स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता जरूरी:डॉ शुचि प्रकाश


(अहमद हुसैन)


सरधना के संत जोसेफ गर्ल्स (पीजी)डिग्री कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के दूसरे दिन आज सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवायोजन के स्वयंसेवकों  द्वारा महाविद्यालय में ही योगाभ्यास किया गया। तत्पश्चात स्वच्छता एवं स्वस्था पर स्लोगन बनाने का कार्य किया गया। जिसमें कुमारी काजल, निशा, प्रिया,  सोनाली,तथा आंचल ने स्वच्छता और स्वच्छता पर स्लोगन बनाकर इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उसके बाद सेवायोजन कार्यक्रम अधिकारी विदुषी त्यागी के नेतृत्व में एक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली महाविद्यालय से चलकर मोहल्ला भटवाड़ा में शिविर स्थल पर पहुंची। रैली में शामिल  स्वयं सेविकाओं के हाथों में साफ-सफाई पर लिखे हुए स्लोगन की तख्तियां थी। शिविर स्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम स्वयं सेवीकाओं ने शिविर स्थल की साफ सफाई की, जहां डॉक्टर विदुषी त्यागी ने शिविर में शामिल सभी स्वयंसेवकों को बताया के। राष्ट्रीय सेवा योजना कोई ऐसा प्रोग्राम नहीं है जिसका बेनिफिट छात्राओं को नहीं मिलता। बल्कि साल में लगने वाले एनएसएस शिविरों में शामिल होकर समस्त -छात्राएं इस प्रोग्राम से भविष्य में बहुत लाभ उठा सकती है। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजन का अर्थ बताया। शिविर स्थल पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर सेंट जोसेफ कॉलेज के यूनिट प्रथम से डॉक्टर सूची प्रकाश  ने पहुंचकर शिविर में शामिल समस्त स्वयंसेवकों को स्वच्छता के बारे में  बताते हुए कहा के स्वच्छता ही जीवन का सार है अगर स्वच्छता है तो स्वस्थ स्वयं ही हो जायेंगे। भारत सरकार द्वारा संचालित   स्वच्छ भारत मिशन पर प्रकाश डालते हुए सुश्री शुचि प्रकाश ने कहा की केंद्र सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत योजना एक ऐसी योजना है जो हमें स्वच्छता और स्वच्छता का संदेश देती है। स्वच्छ होंगे तो स्वस्थ भी होंगे बीमारियां नहीं होगी तो जीवन भी लंबा होगा इसीलिए साफ-सफाई को अपने जीवन में विशेष स्थान दो। डॉक्टर सूची प्रकाश ने अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखने और स्वस्थ रहने का संदेश स्वयंसेवकों को दिया। इसके अलावा यूनिट सेकेंड के शिविर स्थल पर। अतिथि के रूप में डॉ मीनाक्षी अग्रवाल को आमंत्रित किया गया जहां मीनाक्षी अग्रवाल द्वारा स्थानीय लोगों एवं स्वयं सेवकों को ग्रामीण विकास एवं स्वास्थ्य विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के विशेष आकर्षण में शिविर स्थल के पास रहने वाले स्थानीय  निवासियों को बुलाकर स्वयंसेवकों द्वारा उनको स्वस्था के बारे में समझाया गया तथा उनके बच्चों को साफ सफाई किस तरह की जाए इस बारे में पूरी जानकारी दी गई तथा उनको बताया गया कि बच्चे स्वस्थ होंगे। तो उनका आने वाला जीवन भी स्वस्थ होगा। उनको किस तरीके से स्वच्छ रखा जाए यह जानकारी भी शिविर में मौजूद, नम्रता चौहान, कुमारी सफिया, स्वाति आदि के साथ-साथ सभी स्वयं सेविकाओं द्वारा दी गई। इस अवसर पर शिविर स्थलों पर पहुंचकर। समस्त कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजली मित्तल ने शिविर का अवलोकन किया। तथा तीसरे दिन का प्रोग्राम भी समझाया। आज का छुर समाप्त होने के बाद सभी स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय पहुंचकर जलपान का आनंद लिया। तथा कॉलेज प्रिंसिपल। सिस्टर क्रिस्टीना दोनों यूनिट मैं शामिल  छात्राओं से आज के कार्यक्रम की जानकारी ली।
----
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच