उड़न खटोले से आए दूल्हे दुल्हनों को लेकर हुए विदा
अहमद हुसैन
हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचे दूल्हे, दुल्हनों को लेकर हेलीकॉप्टर सहित विदा हुए । दोनों दूल्हे दोनों दोनों को लेकर आए हेलीकॉप्टर ने पूरे कस्बे के ऊपर कई राउंड लगाए और साथ ही पुष्प वर्षा भी की। हेलीकॉप्टर लैंडिंग के बाद बारात का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं हेलीकॉप्टर से आई बारात को लेकर देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा।
कस्बा हर्रा निवासी मरहूम हाजी मतीन की दो बेटियों व सपा नेता मौलाना शाबिर चौहान की बहनों रिजवाना खातून व आयशा खातून की शादी गाजियाबाद के लोनी के सादिकपुर पाहवी निवासी हाजी शाहिद के बेटे सुहेल, और राशिद, से तय हुई थी। जिसके चलते गुरुवार को दोनों दूल्हे हेलीकॉप्टर से कस्बा हर्रा के कुुंवर फार्म हाउस में बने हेलीपैड पर ठीक 11:30 बजे लैंड हुए। वहीं हेलीकॉप्टर के लैंड होने से पूर्व कस्बे में लोगों पर पुष्प वर्षा की। बाद में वहां से दूल्हे कार से दुल्हनों के घर पहुंचे और मुस्लिम रीति-रिवाज के बाद शादी होने के बाद दोनों दुल्हनों को परिवार वालों ने खुशी-खुशी हेलीकॉप्टर से रवाना किया। वहीं बाद में दूल्हनों को बैठाकर हेलीकॉप्टर ने कस्बे में फिर से कई राऊंड लगाए। लगभग 4 घंटे तक कस्बे हर्रा में रहे हेलीकॉप्टर को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी जिसे काबू करने के पुलिस के भी पसीने छूट पडे। कई बार पुलिस को लाठिंया उठाकर भीड़ को खदेडना पडा। कस्बे में पुष्प वर्षा करते हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोग घरों से निकल आए और अपने मकानों की छतों पर चढ़ गये। इस अनोखी शादी को लेकर क्षेत्र में दिन भर उत्सव का सा माहौल बना रहा। वहीं क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोग भी हेलीकॉप्टर देखने के लिए कस्बा हर्रा पहुंचे।
सेल्फी लेने की लगी भीड, टिक टॉक वाले नहीं रहे पीछे
हर्रा में हेलीकॉप्टर से आई बारात को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने के लिए टूट पड़े। इसे लेकर हेलीपैड बना फार्म हाउस में बनाए गए हेलीपैड पर पुलिस को कई बार भीड़ को काबू करने के लिए लाठी फटकार नी पडी। जिसे लेकर परिवार वालों और पुलिस के पसीने छूटने लगे। हेलीकॉप्टर सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक खड़ा रहा। इस में बैठ कर उसके साथ सेल्फी लेने वालों का तांता लग गया। वहीं इस दौरान टिक टॉक पर अभिनय करके सुर्खियां बटोरने वाले नाजिम चौहान ने मौके का खूब फायदा उठाया। जिसके चलते उन्होंने विडियों टिकटॉक पर अपलोड़ करते हुए जमकर तारीफ बटोरी।
-----
अहमद हुसैन
True story