उत्कृष्ट कार्य करने पर छात्राओं को किया गया पुरस्कृत


(अहमद हुसैन)


सरधना के सेंट जोसेफ पीजी डिग्री कॉलेज में पूरे वर्ष। उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं को किया गया पुरस्कृत आज हुए कार्यक्रम में राजनीति शास्त्र डिपार्टमेंट। की एचओडी। डॉक्टर अंजली मित्तल ने बताया के डिपार्टमेंट में जो छात्राएं पढ़ाई के साथ साथ कॉलेज एक्टिविटीज में पूरे वर्ष पार्टिसिपेट करती हैं। उनको वर्ष के अंत में उनके अच्छे कार्य करने के कारण पुरस्कृत किया जाता है  उन्होंने बताया। यह प्राइस पूरे साल की डिफरेंट एक्टिविटीज के लिए दिए जाते हैं। जैसे पोस्टर कंपटीशन क्विज प्रोजेक्ट, फाइल मेकिंग, सेमिनार? आदि आदि इस वर्ष जिन छात्राओं ने प्रथम वर्ष में कॉलेज में दाखिला लिया। तथा एक्टिविटीज में हिस्सा लेकर अपना नाम कमाया उन फर्स्ट ईयर की छात्राओं  मैं गरिमा, आकृति। तथा। लाइबा, हैं।  द्वितीय वर्ष में हया मिर्जा प्राची, सिरोही। संध्या। फिजा, गुल फिशा, के साथ-साथ। तृतीय वर्ष की। शाहीन, सानिया, नम्रता, आरती,तथा स्वाति,को पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार। कॉलेज प्राचार्य सिस्टर क्रिस्टीना ने उनको दिए इस अवसर पर सिस्टर ने बोलते हुए कहा कि कॉलेज स्टूडेंट्स को किताबी शिक्षा के साथ-साथ अन्य एक्टिविटीज में भी हिस्सा लेना चाहिए ताकि उसको भविष्य में  किसी कठिनाई का सामना ना करना पड़े। खास तौर पर छात्राओं को आत्मनिर्भर रहने के लिए नए नए कार्यों में अपनी रुचि दिखानी चाहिए।


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच