वरिष्ठ समाजसेवी हसीन पुंडीर के जनाज़े में उमड़ा जनसैलाब, जनपदभर में शोक की लहर


मुज़फ्फरनगर।(शाहनवाज़)बीती शाम वरिष्ठ समाजसेवी हसीन पुंडीर का ब्रेन हेमरेज के कारण आकस्मिक निधन हो गया था। जैसे ही उनके निधन की खबर आई तो पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ पड़ी। कई संस्थाओं से जुड़े होने एवं मधुर स्वभाव के कारण हसीन पुंडीर के साथ सर्वसमाज जुड़ा हुआ था। खबर मिलते ही लोगों ने दक्षिणी खालापार स्थित हसीन पुंडीर के आवास पहुंचकर सांत्वना दी। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त कर उनको श्रद्धांजलि दी। बता दें कि हसीन पुंडीर कपड़ो का वयापार करते थे। इनके दो पुत्र हैं। आज सुबह से उनके समर्थकों एवं कई संस्थाओं व राजनीतिक दलों के लोग उनके घर पर पहुंचने लगे। लगभग 10:30 बजे उनके जनाज़े (अंतिम यात्रा) में हज़ारों लोगों ने कंधा दिया। जिसके बाद रहमतनगर स्थित कब्रिस्तान में उनके शव को सुपुर्द ए खाक़ किया गया। उनके जनाज़े में सिवाल खास के पूर्व विधायक हाजी गुलाम मौहम्मद, पूर्व सांसद कादिर राणा ,सपा नेता अंसार आढ़ती,  तहसीन अली आताउर्रहमान, वरिष्ठ समाजसेवी गौहर सिद्दीकी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सम्राट,असद पाशा, आसिफ खान, डॉ शाहवेज़ राव, समद राजपूत, डॉ अरशद सम्राट, असद ज़मा,शमीम कस्सार,इकराम कस्सार, तहसीन अली,हाजी औसाफ़, रईसुदीन राना ,नौशाद खान, शाहनवाज़ आफताब, संदीप पाल आदि सैकड़ों लोगों ने जनाज़े में हिस्सा लिया।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच