आईजी रेंज पहुंचे सरधना थाना,बीट पुलिस प्रणाली सिस्टम लागू
अहमद हुसैन
कानून व शांति व्यवस्था बनाने और पुलिस-जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना जरुरी बताया।बेहतर पुलिसिंग व बीट प्रणाली को मजबूत करने के लिए शनिवार को थाना सरधना पहुंचे आईजी जोन प्रवीण कुमार ने बीट पुलिस प्रणाली सिस्टम लागू किया गया। अब तक बीट सिपाही के नाम से जाने वाले पुलिसकर्मी बीट अधिकारी हो गए। यह सुविधा मेरठ देहात में थाना सरधना से शुरू की गई है। शुरुआत में थाने में ढाई दर्जन सिपाही बीट पुलिस अधिकारी बनाए गए हैं।
आईजी जोन प्रवीन कुमार ने आम जनता में पुलिस का भरोसा कायम रखने, कानून व शांति व्यवस्था बनाने और पुलिस-जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए बीट पुलिस प्रणाली सिस्टम लागू कर दिया गया है। सरधना थाने में 30 सिपाहियोें को बीट पुलिस अधिकारी बनाया गया है। एक सप्ताह में तीन बार बीट पुलिस अधिकारी लोगों के बीच जाकर संवाद करेंगे। उनकी समस्याओं को सीधे अफसरों तक पहुंचाया जाएगा। क्षेत्र के संभ्रात लोगों से संपर्क रखने के लिए बीट बुक मेंअपराधियों का पूरा ब्योरा भी होगा।इन अधिकारियों को लेखपाल की तरह एक बस्ता भी दिया जाएगा। जिसमें बीट क्षेत्र में कई अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर का रिकार्ड रखा जाएगा।
आईजी जोन प्रवीन कुमार ने थानेदार व बीट अधिकारियों को सिस्टम की बारीकियों से अवगत कराया। बीट अधिकारीयों को पिस्टल अथवा रिवाल्वर, वायरलेस सेट, बॉडी वार्न कैमरा, बाइक व सीयूजी फोन नंबर की भी सुविधा मिलेगी। इस
उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में गश्त पर निकलें। लोगों से बात करें फीडबैक जरूर लें। छोटी-छोटी सूचनाओं को दरकिनार करने के बजाए गंभीरता से लेने का कार्य करें। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर निगाह रखनी जरूरी है। अगर गलत चीजों को वायरल किया जा रहा है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। महिलाओं के प्रति अपराधों में पुलिस को और अधिक संवेदनशीलता से कार्य करना चाहिए। फरियादी अगर थाने पहुंचे तो उसकी सुनवाई तुरंत की जानी चाहिए। अगर एक बार सुनवाई नहीं होगी तो वह अधिकारियों के चक्कर काटता रहेगा। यह जरूरी है कि सुनवाई की जाएं।
इस अवसर पर बीट में शामिल किए गए सिपाही राजकुमार सुबोध राणा सुमित चपराना सहित पांच सिपाहियों के अच्छा काम करने उनका हौसला बढ़ाते हुए सम्मानित किया गया। इस दौरान एसपी देहात अविनाश पांडे,सीओ पंकज कुमार सिंह, थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार मालिक व एसएसआई अमित जावला उपस्थित रहे।
-----
अहमद हुसैन
True स्टोरी