अजीबोगरीब बच्चे ने लिया जन्म, देखने उमड़ी भीड़- एक आंख थी चेहरे पर


जानसठ में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह लगभग 9.00 बजे एक महिला ने अनूठे बच्चे को जन्म दिया। इसकी दोनों आंखें जुडी हुई थी। इस बच्चे को देखने के लिए भीड जुट गई, लेकिन बाद में उसने दम तोड दिया।
 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ पर साइना पत्नी शाहरुख मलिक निवासी रसूलपुर गढ़ी थाना मीरापुर ने  एक बच्चे को जन्म दिया। उसकी दोनों आंख एक जगह मिली हुई थी। साइना पत्नी शाहरुख मलिक का यह दूसरा बच्चा था। क्षेत्र में यह खबर चर्चा का विषय बन गई और काफी लोग उसे देखने पहुंचे,लेकिन बच्चे की कुछ समय बाद मौत हो गई।



Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच