अमन से मने होली, बनी रणनीति

नईम चौधरी
मीरापुरःरामराज क्षेत्र के ग्राम देवल में में त्योहारो के सम्बन्ध में सभ्रांत नागरिको की एक बैठक आयोजित की गयी इसमें होली का त्योहार सम्पन्न कराने हेतु विचार विमर्ष किये गये।
आगामी होली का त्योहार देखते हुए ग्राम देवल में एस.आई. वीर सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गयी। इसमें क्षेत्र में होली पर्व के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए एसआई वीर सिंह ने लोगो से अपील की कि होली का पर्व शांतिपूर्वक मनायें। यदि किसी ने होली के अवसर पर शराब आदि पीकर होली पर हुडदंग मचाया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर हेड कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार, अवतार सिंह पूर्व प्रधान, इंद्रजीत, मनजीत सिंह, धनवीर चैधरी, अमरजीत सिंह, जयपाल सिंह, सोहनलाल चांदना, मोनू, विनोद, डॉ शोरज सिंह, शिवकुमार, बलविंदर सिंह, धमर्राज आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच