ब्लॉक जानसठ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया
नईम चौधरी
जानसठ। महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश, महिला सामाख्या मुजफ्फरनगर द्वारा ब्लॉक जानसठ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया l इस अवसर पर जानसठ के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यक्रम में महिलाएं शामिल हुई तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l कार्यक्रम का संचालन करते हुए महिला समाख्या ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शमशाद द्वारा बताया गया कि महिला दिवस का इतिहास लगभग 108 वर्ष पुराना है l एक लंबे आंदोलन के बाद पहली बार सन् 1909 में यह अमेरिका में लगभग 15000 महिलाओं के सम्मान में मनाया गया था l इन महिलाओं ने काम करने के ज्यादा घंटे, कम वेतन मिलने, मतदान का अधिकार न होने तथा शोषण के खिलाफ विरोध किया था l इसी तथ्य को मद्देनजर रखते हुए आज पूरे विश्व स्तर पर महिलाओं के सम्मान में यह दिवस मनाया जा रहा है l क्या पूरे वर्ष में एक दिन यानि 8 मार्च को महिला दिवस मना कर ही महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए ? यह प्रश्न समाज में महिलाओं की स्थिति पर सोचने को मजबूर करता है l महिलाओं का सम्मान केवल 8 मार्च को ही नहीं बल्कि हर दिन होना चाहिए l ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सामाख्या संघों से जुड़ी महिलाओं ने भी अपने अपने अनुभव साझा किए तथा समाज में महिलाओं की स्थिति पर चिंता व्यक्त की l ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शमशाद द्वारा महिलाओं को मौलिक अधिकार, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, बालिका शिक्षा एवं सुरक्षा, बाल विवाह, महिलाओं संबंधी कानूनों का महिला वह चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी भी दी गई l साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार से बताया गया l कार्यक्रम में गीत "देश में घर औरतें अपमानित है नाशाद है, दिल पर रखकर हाथ कहिए देश के आजाद है"... सहयोगिनी वर्षा एवं गीता द्वारा प्रस्तुत किये गये l इस अवसर पर. नगर अध्यक्ष प्रवेंद्र भड़ाना.ब्लाक प्रमुख योगेश गुर्जर.मिथिलेश शर्मशर्म.रीता ,मुनेश, मीनाक्षी ,बबली , कोमल, प्रभा, सुनीता ,बाला, विमलेश , अंगूरी, ज्योति, अंजना, सीतो , रमेशो आदि महिलाओं ने अपने सम्मान व सुरक्षा के लिए अपनी आवाज बुलंद की l