छात्राओं को किया कोरोना वायरस के प्रति जागरूक


अहमद हुसैन


कोरोना वायरस को लेकर आज प्रत्येक नागरिक दहशत की जद में है तथा अपने तरीकों से इसके बचाव में लगा हुआ है लोग एक दूसरे को इससे बचाव के रास्ते बता रहे हैं वही शिक्षण संस्थाएं भी अपने अपने स्तर पर कार्य कर रही है उसी के चलते आज इस वायरस से बचाव व रोकथाम के लिए आज श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कालिज मटौर दौराला में  जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें विद्यालय के आसपास की कॉलोनियों वासियों व छात्रों को कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया ,साथ ही कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम संबंधित पोस्टर भी छात्राओं वितरित किये गए ,प्रधानाचार्या वअध्यपिकाओ  द्वारा छात्राओं को कोरोना वायरस के विषय मे बताया इस अवसर पर  कॉलेज प्रिंसिपल डॉ नीरा तोमर ने बताया कि  कोरोना वायरस के लक्षण स्वाइन फ्लू जैसे हैं। इसके संक्रमण के फलस्वरूप नाक बहना, बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, सिर में तेज दर्द, निमोनिया, ब्रॉन्काइटिस और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने हाथ साबुन-पानी या अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ करें। खांसते या छींकते हुए अपनी नाक और मुंह को टिश्यू या मुड़ी हुई कोहनी से ढकें,  अगर सम्भव हो तो अपने घरों में यज्ञ करे जिससे वातवरण शुध्द होगा |साथ ही उन्होंने कहा कि 22 मार्च तक विद्यालय में अवकाश रहेगा इस अवकाश के समय सभी छात्राओं को घर परही  रहने के लिये प्रेरित किया गया।इस अवसर पर श्रीमती सीमा ,सुनीता जी ,ममता जी सविता ,उमा  शालु ,नीतू शर्मा  ,स्वाति  ,विक्रम ,मोहन ,दानिश आदि उपस्थित रहे
-------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच