दो जहाँ में फ़ासला है बस एक सांस का, चल रही तो ये जहाँ थम गयी तो वो जहाँ
(काज़ी अमजद अली)
मुज़फ्फरनगर।शायर की ये पंक्तियां मन भावुक होने के साथ साथ ज़िन्दगी के प्रति सावधान भी करती हैं स्वयं व अपनो को स्वस्थ रखने के लिये सावधानी बेहद ज़रूरी है वह भी जब हालात बेहद विपरीत हों कोरोना वायरस को लेकर एक वर्ग ने समझदारी और सतर्कता दिखाई है तो कुछ इसे साधारण रूप में ही ले रहे हैं बैंक शाखा के कर्मचारियों ने एहतियात दिखाते हुवे मास्क का प्रयोग व सेनेटाइजर का प्रयोग शुरू कर दिया है। तथा बैंक शाखा में हो रही भीड से सावधानी बरतने व सुरक्षा अपनाने की अपील करते हुए स्वास्थ्य विभाग से आमजन में जागरूकता फैलाने की गुहार लगाई है।मुज़फ्फरनगर ज़िले के ब्लॉक व गाँव मोरना स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लेनदेन कार्य के अलावा आधार कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है, जिसके चलते बैंक परिसर में भारी भीड रहती है। कोरोना वायरस को लेकर कर्मचारी सावधानी अपनाते हुए मास्क लगाने तथा सैनिटाईजर का प्रयोग कर रहे हैं। वहीं बैंक में आये व्यक्ति अपने साथ छोटे बच्चों को भी बैंक शाखा में लेकर आ रहे हैं तथा कुछ बेहद बुजुर्ग व बीमार व्यक्ति भी बैंक कार्य से बिना कोई सावधानी बरते भीड में शामिल हो रहे हैं। बैंक कर्मचारियों ने बताया कि बैंक स्टाफ किसी भी आशंका को लेकर एहतियात बरत रहा है किन्तु बैंक में आने व्यक्ति भी सावधानी बरतें, जिससे अपेक्षित सहयोग मिले। बैंक कर्मचारियों ने स्वास्थ्य विभाग से आमजन में कोरोना को लेकर जनजागरण अभियान चलाने की गुहार लगाई है।