एक हजार रूपये निकालने को लेकर लोगो की भारी भीड बैंको में देखने को मिली

नईम चौधरी
मीरापुर।लॉक डाउन के छटे दिन सरकार द्वारा गरीब मजदूरो को मिलने वाले एक हजार रूपये निकालने को लेकर लोगो की भारी भीड बैंको में देखने को मिली
केन्द्र सरकार द्वारा दिहाडी मजदूरो को मासिक भत्ते की घोषणा के बाद लोगो की बैंको में पैसे निकालने के लिये भारी भीड लगी रही। भीड देखकर बैंक कर्मियों भीड को संभालने के लिये काफी मशक्कत करनी पडी। भीड में खडे लोग सोशल डिस्टेंस को लेकर लापरवाह दिखे। बैंक कर्मचारियों ने एक एक व्यक्ति को सेनेटाइज कर बैंक के अन्दर बुलाया। उधर गन्ने का भुगतान लेने के लिये भी बैंको के बाहर किसानो की भीड लगी रही


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच