एक हजार रूपये निकालने को लेकर लोगो की भारी भीड बैंको में देखने को मिली
नईम चौधरी
मीरापुर।लॉक डाउन के छटे दिन सरकार द्वारा गरीब मजदूरो को मिलने वाले एक हजार रूपये निकालने को लेकर लोगो की भारी भीड बैंको में देखने को मिली।
केन्द्र सरकार द्वारा दिहाडी मजदूरो को मासिक भत्ते की घोषणा के बाद लोगो की बैंको में पैसे निकालने के लिये भारी भीड लगी रही। भीड देखकर बैंक कर्मियों भीड को संभालने के लिये काफी मशक्कत करनी पडी। भीड में खडे लोग सोशल डिस्टेंस को लेकर लापरवाह दिखे। बैंक कर्मचारियों ने एक एक व्यक्ति को सेनेटाइज कर बैंक के अन्दर बुलाया। उधर गन्ने का भुगतान लेने के लिये भी बैंको के बाहर किसानो की भीड लगी रही