काम पर लौटे नगर पंचायत दौराला के हड़ताली सफाई कर्मी

 


अहमद हुसैन


इसे अधिकारीयों की हट धर्मी कहें या सफाई मजदूरों की बदकिस्मती के अपनी मेहनत का पैसा लेने के लिए भी हड़ताल पर बैठने की नौबत आए आ रही है जिले की कई नगर पंचायतों में सफाई मजदूर परेशान है अपनी मांगों के समर्थन में यही सफाई मजदूर लगभग 6 दिनों से नगर पंचायत दौराला परिसर में हड़ताल पर बैठे अपनी बात मनवाने का प्रयास कर रहे हैं उन्ही मजदूरों की मांग तो नहीं मानी गई परंतु आश्वासन जरूर दे दिया गया है जिस
आश्वासन के बाद सफाई कर्मियों ने हड़ताल ख़त्म कर दी। नगर पंचायत दौराला में छठे दिन भी दोपहर तक धरना प्रदर्शन व हड़ताल जारी रही। हड़ताल की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्रीमती कविता बाल्मीकि सफाई मजदूरों के बीच पहुंची  तथा उनको उनकी समस्याओं के निस्तारण का जल्दी आश्वासन दिया कविता बाल्मीकि के आश्वसन के बाद सफाई कर्मियों ने हड़ताल समाप्त की। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार से कर्मचारियों के वेतन संबंधी मांग को 2 दिन में पूरा करवाना तथा 8 दिन में पीएफ ईएसआई देने का लिखित आश्वासन देने पर धरना समाप्त किया गया। सभी कर्मचारी कल से अपने कार्य पर सुचारू रूप से  तैनात रहेंगे। इस अवसर पर कर्मचारी यूनियन के अमित देवरिया सुधीर बाल्मीकि सुभाष चावरिया विनोद बेचैन  बुलंद बाल्मीकि देवेंद्र बाल्मीकि, सुगन चंद  पूजा बाल्मीकि ममता, सविता, बबीता आदि मौजूद रहे। 
-----------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच