खाकी के कहर से कांप उठे जुर्म के खिलाडी, लगी गोली

नईम चौधरी
मीरापुरः  पुलिस व बदमाशो के बीच मुठभेड में तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल। पुलिस ने पांच बदमाशो को दबोचा, दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार। पुलिस ने बदमाषो से अवैध हथियारो सहित चोरी की तीन बाइके व एक भैसा बरामद।
गुरुवार की देर रात पुलिस कुतुबपुर गंग नहर झाल पर चेकिंग कर रही थी। उसी समय कुतुबपुर निवासी एक युवक पुलिस के पास पहुचा और चेकिंग कर रही पुलिस टीम को सूचना दी कि कुछ बदमाश कुतुबपुर रोड पर पेड़ डालकर लूट के इरादे से खड़े है। सूचना पर पुलिस टीम ने मामले की जानकारी थाने व उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुच गई और बदमाशो को घेर लिया अपने आप को धिरा देख बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए और चार बदमाश जंगल के रास्ते फरार होने लगे। पुलिस ने जंगल मे काम्बिंग कर दो और बदमाशो को दबोच लिया जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। दबोचे गए बदमाशो के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा 312 बोर का एक तमंचा एक 312 बोर की मस्कट 3 खोखा कारतूस 8 जिन्दा कारतूस तीन चोरी की बाइकों सहित एक लूट का भैसा बरामद किया है। इंस्पेक्टर एच एन सिंह ने बताया कि घायल बदमाशो के नाम सलमुदिन पुत्र मुस्तकीम गांव भंडुरा थाना सिखेड़ा, जीशान पुत्र अमीर हसन थाना छपार, अमजद पुत्र बाबू गांव भंडुरा थाना सिखेड़ा है। गिरफ्तार बदमाश नोमान पुत्र अकरम थाना ककरौली, फैजान पुत्र इलियास गांव भंडुरा थाना सिखेड़ा है। दो फरार बदमाशो की तलाश जारी है। बदमाशो पर जनपद के थाना मीरापुर व थाना नई मंडी छपार, सिखेड़ा, पुरकाजी आदि थानों में चोरी लूट आदि के दर्जनो मुकदमे दर्ज है। घायल बदमाशो को मुजफ्फरनगर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच