किसान को बाइक सवार ने टक्कर मारी, गंभीर घायल

नईम चौधरी


मीरापुरः  खेत पर काम कर लौट रहे एक किसान को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घायल किसान को मुजफ्फरनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौहल्ला नमक मण्डी निवासी जागेन्द्र पुत्र ओमपाल खेत से काम कर अपनी साइकिल से घर वापस आ रहा था। जब वह दिल्ली पौडी राजमार्ग पर पुलिया के निकट पहंुचा तो विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही बाइक ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण जागेन्द्र सडक पर गिर गया और घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगो ने उसके परिजनो सूचित किया। परिजनो ने घायल किसान को मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट नर्सिंंगहोम में भर्ती कराया है। टक्कर मारकर बाइक सवार मौके से फरार हो गया।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच