कोरोना से बचाव को नन्हे मुन्नों ने किया ऐसा काम लोग रह गए दंग

नईम चौधरी
मीरापुर। दुनियाभर में फैल चुके कोरोना वायरस से बचने के लिये जहां देशभर में एहतियातन कदम उठाये जा रहे हैं वहीं मीरापुर के सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के बच्चो द्वारा बनाये गये मास्क नगर के चौक बाजार में नगर  वासियों को निशुल्क वितरित किये गये। स्कूल की उप प्रधानाचार्या नीना पाण्डे ने इस खतरनाक वायरस से बचने के उपाय भी नगरवासियों को बताये। इस अवसर पर बडी संख्या में नगरवासियों व छात्र छात्राओं ने निशुक्ल मास्क प्राप्त किये।
मीरापुर।दुनियाभर में फैल चुके कोरोना वायरस से बचने के लिये जहां देशभर में एहतियातन कदम उठाये जा रहे हैं वहीं मीरापुर के सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के बच्चो द्वारा बनाये गये मास्क नगर के चौक बाजार में नगर  वासियों को निशुल्क वितरित किये गये। स्कूल की उप प्रधानाचार्या नीना पाण्डे ने इस खतरनाक वायरस से बचने के उपाय भी नगरवासियों को बताये। इस अवसर पर बडी संख्या में नगरवासियों व छात्र छात्राओं ने निशुक्ल मास्क प्राप्त किये।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच