कोरोना वायरस के मद्देनजर मीरापुर थाना प्रांगण में मीटिंग का आयोजन
नईम चौधरी
मीरापुर। देशभर में फैल रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर थाना प्रांगण में मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एच.एन. सिंह के साथ सभी एस.आई. व कांस्टेबल उपस्थित रहे।
क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने सभी एस.आई व कांस्टेबलो को निर्देष दिये कि सभी पीआबी, सरकारी गाडियों व चीता मोबाइल में सेनिटाइजर, टिश्यू पेपर व मास्क रखें। क्षेत्र में कोई भी घटना होने पर उचित दूरी बनाकर पूछताछ करें। किसी भी व्यक्ति से हाथ न मिलायें। उन्होने बताया कि जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैलते हैं। इन कणों में कोरोना वायरस के विषाणु होते हैं। संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाने पर ये विषाणुयुक्त कण सांस के रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। उन्होने कहा कि खांसते और छींकते वक्त टिश्यू का इस्तेमाल करें, बिना हाथ धोए अपने चेहरे को न छूऐं। किसी बाहरी व्यक्ति से हाथ न मिलाएं, यदि ऐसा करते भी हैं तो तुरंत हाथों को अच्छे से धोएं किसी बाहरी व्यक्ति से हाथ न मिलायें, घर और घर के बाहर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। मीटिंग में थानाध्यक्ष एच.एन. सिंह, एस.आई. कर्मवीर सिंह, सम्भलहेडा चौकी प्रभारी करण नागर, कस्बा इंचार्ज जितेन्द्र शर्मा व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।