लॉक डाउन तोड़ मोहल्ले में घुसे तो होगा लट्ठ से स्वागत

नईम चौधरी
मीरापुर। सावधान! लॉक डाउन तोड़ मोहल्ले में घुसे तो होगा लट्ठ से स्वागत किया जाएगा।
नगर के तीरगर मोहल्लेवासियों ने बाहरी लोगों के आगमन पर प्रतिबंध लगाया दिया है स्थानीय लोगो का कहना है कि यहां कुछ बाहरी युवक इक्कठा हो जाते है जिसकी वजह से सब लोगो को परेशानी का सामना करना पड सकता है। मोहल्ले के लोगो ने मिल कर यह तय किया है कि अगर कोई भी युवक लोक डाउन को तोड़ता है तो उसका  लट्ठ से स्वागत किया जाएगा।मोहल्ले वासियों की सराहनीय पहल कोरोना के विरुद्ध सरकार के लॉक डाउन का करेंगे पूर्णतः पालन किया जाएगा।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच