मारपीट के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
नईम चौधरी
मीरापुरः ग्राम सिकरेडा में मारपीट के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कुछ दिन पूर्व ग्राम सिकरेडा निवासी महेन्द्र की बेटी किसी कार्य से गांव में जा रही थी। किसी बात को लेकर गांव के जयप्रकाश, अरविन्द, कपिल व राजकुमार ने युवती के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घर पहंुचने पर युवती ने अपने परिजनो को घटना से अवगत कराया। युवती के भाई अनिल पुत्र महेन्द्र ने थाना मीरापुर में चारो आरोपियो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने इस मामले में अरविन्द को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। शेष आरोपी फरार हैं।
मीरापुरः ग्राम मुझेडा निवासी शुएब पुत्र सीमू के साथ कुछ युवको ने मारपीट की थी। शुएब ने मारपीट करने वाले युवक शाहरूख, फुरकान व शुएब के विरूद्ध थाना में तहरीर दी। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
मीरापुरः ग्राम पुटठी में किसान महबूब के गन्ने के खेतो में अज्ञात कारणो से आग लग गयी। इस कारण इसका चार बीघा गन्ने का खेत जल गया। पीडित किसान ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।