महामारी से बचाव में दूसरों के सहारे न रहे लोग :अरोड़ा


नशा मुक्त अभियान के कार्यकर्ताओं ने मोहल्लों में चलाया सफाई अभियान


इमरान चौधरी
देहरादून।सोमवार को नशा मुक्त अभियान के कार्यकर्ता व पदाधिकारी ने वार्ड 41 इंदिरापुरम के युवा साथियों के साथ पूरे वार्ड पर सैनिटाइज कराया।इस दौरान सभी लोगों को हिदायत दी गई कि अपना वार्ड अपना घर स्वस्थ और सनराइज करते रहें और घर से बाहर ना निकले।
 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव में नशा मुक्त अभियान उत्तराखंड के अध्यक्ष टिंकल अरोड़ा ने कहा सरकार या सांसद या विधायक या पार्षद या नगर निगम के भरोसे घरों पर ना बैठे अपने घर को अपने क्षेत्र को खुद ही स्वस्थ करें। अगर आपका घर स्वच्छ होगा  तो  स्वास्थ्य भी  अच्छा रहेगा और देश भी तभी स्वस्थ रहेगा। लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में ही रहे और  मास्क  का प्रयोग करें। प्रधानमंत्री और  शासन प्रशासन का कहना मान कर देश को बचाएं। और कोरोना वायरस संक्रमण की इस लड़ाई पर विजय पर विजय पाए।इस अवसर पर दून के इंदिरापुरम को  सैनिटाइजर   करने में  नशा मुक्त अभियान उत्तराखंड के अध्यक्ष टिंकल अरोड़ा  सहित  समस्त कार्यकर्ता  एवं कासिम अली, मोनू सिंह विवो, वासुदेवा ,करणक्षेत्रीय, निखिल त्यागी,  शुभम, भारी, गौरव पराशर, सहज खन्ना, शिखर मित्तल,  गौरव पुंडीर,शुभम खंडूरी, देवेंद्र कथुरिया, सोनू अरोड़ा आदि शामिल रहे।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..