मीरापुर में 5 दुकानों के ताले तोड़कर फैला दी सनसनी.. इसके बाद

नईम चौधरी
मीरापुरः बीती रात कस्बे में चोरो ने पांच दुकानो के ताले तोड लिये और एक दुकान से पचास हजार रूपये मूल्य का समान चोरी कर ले गये। चोरो ने पांच दुकानो के एक साथ ताले तोडकर नगर में सनसनी फैला दी।
कस्बे के मीरापुर बस स्टेण्ड के निकट भगत सिंह मार्कीट में चोरो ने पांच दुकानो के ताले तोड कर सनसनी फैला दी। मौहल्ला कमलियान निवासी शादाब पुत्र आशु के गोदाम, अब्दुल गफ्फार के फलो के गोदाम, मौहल्ला कोटला निवासी शिवम की कास्मेटिक की दुकान, खेडी सराय निवासी नरेन्द्र की दुकान, जूम वीजन आप्टिकल सेन्टर की दुकानो के ताले तोडे गये। शादाब की दुकान से रेडिमेड गारमेन्ट व जूतो का 50 हजार रूपये मूल्य के सामान की चोरी की गयी। पीडित व्यापारियों ने थाने में तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। एक ही रात में पांच दुकाने में ताले टूटने पर व्यापारियों में दहशत बनी है। दो दिन पूर्व नगर पंचायत दफ्तर के निकट स्थित किड्स केयर पब्लिक स्कूल का ताला तोड लिया था लेकिन जाग होने पर चोर फरार हो गये थे। जाग न होती तो चोर कोई बडी चोरी करने में सफल हो जाते। चोरी की बढती घटनाओं से नगरवासियों में भी रोष बना है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच