मीरापुर में गाडी हटाने को लेकर कहासुनी के बाद दो युवक आपस में भिड गये
नईम चौधरी
मीरापुर। मार्डन पेट्रोल पम्प पर गाडी हटाने को लेकर कहासुनी के बाद दो युवक आपस में भिड गये। एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे युवक को धारदार हथियार से घायल कर दिया। घायल को पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।
कस्बे में दिल्ली पौडी राजमार्ग पर स्थित मार्डन पेट्रोल पम्प पर ग्राम मुझेडा निवासी आरिफ पुत्र शाहिद बस में डीजल भरवा रहा था। इसी दौरान मुकल्लमपुरा निवासी गौरव पुत्र अनिल आरिफ को गाडी हटाने के लिये कहने लगा। इसी को लेकर दोनो में कहासुनी हो गयी। कहासुनी के बाद गौरव ने मुकल्लमपुरा से अपने कुछ साथियों को बुला लिया। सभी युवको ने एकजुट होकर आरिफ को घेर लिया और गौरव ने फावडे से उसके सिर पर हमला कर दिया। फावडा लगते ही आरिफ लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुुुची और एम्बुलेंस की मदद से युवक को जानसठ सीएचसी भेजा गया जहां से युवक की हालत गम्भीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। हमलावर सभी युवक मौके से फरार हो गये। बताया गया कि गौरव नगर पंचायत मीरापुर में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। दोनो और से लोग फैसले के प्रयास में जुटे हैं उधर युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।