MlC चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जीत को जुटा संगठन, मीरापुर पहुंचे जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत

नईम चौधरी
मीरापुर।भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला का मीरापुर में भाजपा नेता राहुल वर्मा के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मुख्यमन्त्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रम मुख्यमन्त्री आरोग्य योजना के तहत प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र पर आरोग्य मेले का हर रविवार को आयोजन किया जायेगा ताकि प्रदेश में कोई व्यक्ति बीमार न रहे और सभी निरोगी रहें। जनपद में भाजपा के 29 मण्डल हैं इन मण्डलो में आरोग्य दिवस के अवसर पर प्रत्येक मण्डल के भाजपा नेताओं को पहंुचने के निर्देश दिये गये हैं ताकि सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार हो सके। स्वास्थ्य मेले मे जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी समय समय पर पहंुचते रहेंगे। उधर अप्रैल माह में विधान परिषद स्नातक व शिक्षक 23 सीटो के लिये हो रहे चुनाव के प्रचार के लिये भाजपा पूरे प्रदेश में 26 मार्च से 1 अप्रैल तक चुनाव प्रचार करेगी। इन्होने मेरठ सहारनपुर शिक्षक सीट पर शिक्षक श्रीचन्द्र शर्मा तथा स्नातक सीट पर दिनेश गोयल को जिताने की अपील भाजपा कार्यकताओं से की। इन्होने कहा विधान परिषद के चुनाव के लिये जिले में 13 मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे। भाजपा उ0प्र0 विधान परिषद की 21 सीटो पर चुनाव जीत रही है। इस मौके पर जिला महामन्त्री सुषमा पुण्डीर, जिला मन्त्री रेणु गर्ग, जिला मन्त्री राहुल वर्मा, मण्डल अध्यक्ष शिवम राजवंशी, अंकुर अरोरा, अजीत तितौरिया, पारस बाल्मिकी, बोबी शर्मा, राजबीर सिंह, सोनू वर्मा, अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच