नफ़रत को फूंक डालेंगे होली की आग से: गंगा  मौहब्बतों  की  बहाएंगे मुल्क मे : महेबा मिर्ज़ा

 


अहमद हुसैन


गंगा जमुनी मुशायरे  के अंतर्गत दूरदराज से आए
शायर व कवियों ने अपनी शायरी व कविताओं से दिया भाई चारे का सन्देश । रंगों के त्यौहार होली के शुभ अवसर पर वर्ल्ड ब्राहमण फेडरेशन और अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा और ब्राह्मण सभा सरधना के द्वारा सोमवार को होली मिलन का एक कार्यक्रम राम भवन में आयोजित किया गया। इस होली मिलन समारोह के अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। इस सम्मेलन के जरिए यह संदेश दिया गया कि ब्राह्मण समाज आगे आकर जातिवाद और सांप्रदायिकता को दूर करने का काम करें और इस संदेश को लेकर ही भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन और होली मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्म जातियों सभी वर्गों व सभी राजनीतिक पार्टियों के लोगों को शामिल किया गया। कार्यक्रम में अनेक कवियों ने काव्य पाठ और शायरों ने अपने कलाम प्रस्तुत किए। घंटों चले इस कार्यक्रम में नगर की सभी राजनीतिक हस्तियां व्यापारिक संगठनों के नेता सामाजिक कार्यकर्ता और भारी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे। गुलाल लगाकर के अच्छी होली का एक संदेश प्रस्तुत किया गया।
  कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख व भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष विमल शर्मा ने की । विशेष अतिथि के रूप में मेरठ महानगर की महामंत्री श्रीमती ममता मित्तल पूर्व चेयरमेन निजाम अंसारी उपस्थित रहे। शिक्षक दीपक शर्मा के संचालन में चले कार्यक्रम में मशहूर कवि डॉक्टर ईश्वर चंद गंभीर ने कहा - कमल उर्दू के खेलते हैं  यहां  हिंदी की झीलों में: गजल को बांधना मुश्किल है भाषाई कबीलों में:। शायर याकूब मोहसिन ने अपने दिल की बात कुछ इस तरह कही - आने ना देंगे आंच कभी आन बान पर: अपने वतन के वास्ते खेलेंगे जान पर:। उस्ताद शायर मास्टर अब्दुल सलाम अफरीदी ने कहा नफरतें दूर हों  उल्फत का तराना गूंजे: आओ इस देश को फिरदोस बनाएं हम तुम:।मेरठ कॉलेज के उर्दू एचओडी व मशहूर शायर डॉक्टर यूनुस गाजी ने कहा- शरीफों का गुजर क्योंकर हो मुमकिन तेरी महफिल में उरयानी बहुत है: युवा शायर डॉक्टर फुरकान सरधनवी ने कहा- आओ नफरत को यूं मिटाएं हम: प्यार के गीत गुनगुनाए हम: यूँ उड़ाएं गुलाल होली में पिछली बातों को भूल जाएं हम: आज के मुशायरे का खास आकर्षण क्लास 3 की छात्रा माहेबा मिर्जा रही जिन्होंने अपने कलाम से महफिल में वाह वाही लूट ली  महेबा के कलाम से खुश होकर  केके  पब्लिक स्कूल के  सुशील कुमार व्यापार मंडल के अध्यक्ष विरेंद्र चौधरी तथा मुख्य अतिथि ने धनराशि देकर छोटी बच्ची का मान बढ़ाया लूट ली फलावदा से तशरीफ लाए उस्ताद शायर ने कहा नफरत को फूंक डालेंगे होली की आग से गंगा मोहब्बतों की बहाएंगे मुल्क में। कवि राजेश्वर घायल ने कहा तेरी यह रुसवाई अच्छी नहीं लगती ऐसी बेवफाई अच्छी नहीं लगती वैध तो हम भी हैं जानते हैं हर मर्ज की दवा तूने गैरों से ली दवाई अच्छी नहीं लगती। राम अवतार त्यागी ने कहा तीन रंगों में रंगा जिसने यह धरती और आसमान सबसे प्यारा सबसे न्यारा देश मेरा हिंदुस्तान। इसके अलावा फलावदा से आए मिनहाज़ मिर्ज़ा प्रमोद लट्ठ प्रदीप सरावा कोमल रस्तोगी शाहिद मिर्जा ने  गाजियाबाद से सुनील कमर बृजमोहन शर्मा एडवोकेट कदम दीक्षित नरेंद्र त्यागी आदि ने भी अपनी कविताओं के माध्यम से प्यार का सन्देश दिया। इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी संयुक्त व्यापार मंडल जिला उपाध्यक्ष पीयूष त्यागी मनमोहन त्यागी वीरेंद्र भाजपा निवर्तमान नगर अध्यक्ष विनोद जैन सुभाष वेद इरफ़ान जावेद सिद्दीकी जीशान कुरैशी शाहवेज अंसारी जितेंद्र पांचाल लोकेश जैन पंडित सागर संजीव शर्मा राम गुप्ता ईश्वरानंद शर्मा राजेंद्र शर्मा उमेश पंडित आदि ने शायरों व कवियों की हौसला अफ़ज़ाई की। इस दौरान सभी अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। 
--------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच