नगर पालिका द्वारा चलाया गया विशेष सफाई अभियान
अहमद हुसैन
सरधना नगर पालिका परिषद द्वारा संचारी रोग व दिमागी बुखार संकृमण को दृष्टिगत रखते हुए सरधना नगर के विभिन्न मोहल्लों में सफाई अभियान चलाया।
चेयरपर्सन सबीला अंसारी व अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण के नेतृत्व में नगर के मोहल्ला बूढ़ा बाबू गांधीनगर तहसील रोड रामलीला ग्राउंड आदि के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया गया साथ ही लोगों को संक्रम से बचने की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। साथ ही एंटीलारवा दवाई का छिडकाव भी किया गया। यह कार्यक्रम पालिका अध्यक्षा पुत्र शावेज अंसारी की देखरेख में चला
-------
अहमद हुसैन
True स्टोरी