पुरकाज़ी में कालाबाज़ारी की शिकायत पर छापे

सलीम सलमानी/पुरकाजी
कस्बे में काला बाजारी की सूचना पर पहुची टीम ने जाँच पड़ताल की,लेकिन टीम को कोई भी काला बाजारी करते नही मिला।बता दे 21 दिन के लॉकडाउन की  घोषणा के बाद ही लोगो में भगदड़ मच गई थी,सबसे ज्यादा भीड़ किरयाना की दुकान पर चल रही है,बाजार से रातों रात आटा दुगने रेट पर गायब हो गया था।
फ़िलहाल भी बाजार में ओवर रेटिंग का खेल चल रहा है,लेकिन लोग मजबूर है। मुख्यालय से टीम आई और दुकानों पर जाकर जाँच पड़ताल की,और दुकानदारों को काला बाजारी करने पर चालान करने की चेतावनी दी।
टीम में मार्केटिंग इंस्पेक्टर मुकेश कुमार,मंडी सचिव सचिन गौतम,पीके त्रिपाटी एएफएसओ  मौजूद रहे।
कस्बे में काला बाजारी की सूचना पर पहुची टीम ने जाँच पड़ताल की,लेकिन टीम को कोई भी काला बाजारी करते नही मिला।बता दे 21 दिन के लॉकडाउन की  घोषणा के बाद ही लोगो में भगदड़ मच गई थी,सबसे ज्यादा भीड़ किरयाना की दुकान पर चल रही है,बाजार से रातों रात आटा दुगने रेट पर गायब हो गया था।
फ़िलहाल भी बाजार में ओवर रेटिंग का खेल चल रहा है,लेकिन लोग मजबूर है।आज लक्सर रोड नसीम की शिकायत पर मुख्यालय से टीम आई और दुकानों पर जाकर जाँच पड़ताल की,और दुकानदारों को काला बाजारी करने पर चालान करने की चेतावनी दी।टीम में मार्केटिंग इंस्पेक्टर मुकेश कुमार,मंडी सचिव सचिन गौतम,पीके त्रिपाटी एएफएसओ  मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..