पुरकाज़ी में राहगीरों को ठहरा रहे समाजसेवी, हो रही भोजन की भी व्यवस्था
Saleem salmani
देश में लॉकडाउन के चलते हाइवे से पैदल जा रहे लोगो के लिए प्रशासनिक अधिकारी एवं समाजसेवी लोग व्यवथा में जुट गए है।कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में हजारों लोग अपने घरों को जाने के लिए सड़कों पर हे,उत्तराखण्ड के हरिद्वार,रुड़की आदि शहरो से मजदूर वर्ग के लोग राजस्थान लखनऊ गाजियाबाद,बिजनोर अलीगढ़ की और कूच कर रहे हे,ऐसे विकट हालातों में उत्तर प्रदेश की सीमा पर भुराहेड़ी कट के पास ग्राम प्रधान नवीन राठी के नेतृत में ठहरने खाने पीने की व्यवस्था की गई है।ग्राम प्रधान नवीन राठी ने बताया कि पँचायत घर ,सरकारी स्कूल में हाइवे से जा रहे लोगो के लिए व्यवस्था की गई है,सुनील उर्फ़ पप्पू ,ब्रजकिशोर गुप्ता उर्फ़ बिट्टू सतबिन्दर सिंह बेदी ने खाने की व्यवस्था की गई,और नगर पंचायत की और से थर्मल स्केर्निग की गई।
इस दौरान सैक्टर मजिस्ट्रेट मनोज यादव,प्रभारी निरीक्षक सुभाष गौतम,नायब तहसीलदार योगेश कुमार,एडीओ पँचायत योगेश्वर दत्त त्यागी मौजूद रहे।
पुलिस द्वारा लिखा पढ़ी में सेकड़ो लोगो के नाम दर्ज किए गए.।