संत जेवियर स्कूल ने की e-लर्निंग क्लास शुरू
अहमद हुसैन
कोरोना वायरस की दहशत और लॉक डाउन के चलते बाधित हुई स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई। नई क्लासों में नहीं शुरू हो सकी पढ़ाई। जिसको लेकर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के प्रबंधक हो रहे चिंतित। लेकिन सरधना के कालन्द चुंगी स्थित सेंट जेवियर वर्ल्ड स्कूल ने इस समस्या का समाधान ढूंढते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है जिसके तहत अब जब तक कोई राहत मिल नहीं जाती तब तक घर पर बोर हो रहे बच्चे घर में रहकर ही अपनी पढ़ाई कर सकते हैं स्कूल एक वेबसाइट के जरिए बच्चों को घर पर रहते हुए पढ़ाई करने की सुविधा प्रदान की है इस वेबसाइट में सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम को दिया गया है ई-लर्निंग कंटेंट के अध्ययन के लिए विद्यालय के प्रत्येक बच्चे की विशेष आईडी बनाई गई है जिस के जरिए सभी छात्र छात्राएं अपनी पढ़ाई करने में सक्षम होंगे वर्तमान में डिजिटल तकनीक और मोबाइल में बच्चों की अधिक रुचि होने के कारण यह कंटेंट बहुत ही प्रभावी सिद्ध होगा स्कूल प्रिंसिपल रितु सीखुजा ने बताया इसके माध्यम से बच्चे सिर्फ खेल खेल से अपनी पढ़ाई में व्यस्त दिखाई देंगे इस कंटेंट के द्वारा उन्हें घर बैठे होमवर्क तथा एसेसमेंट दिए जाएंगे लॉक डाउन के चलते स्कूल प्रशासन ने यह कदम उठाया है कंटेंट के जरिए क्रियाशील बच्चों का कोई भी पाठ्यक्रम नहीं छूटेगा सभी छात्र छात्राएं इसके द्वारा सभी विषयों से संबंधित पाठों की वीडियो देख सकेंगे तथा नोट्स का अध्ययन कर सकेंगे उन्होंने इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को इस कार्यक्रम का लाभ उठाने तथा पढ़ाई से जुड़े रहने के लिए जागरूक किया, वेबसाइट का नाम www.cpdonline. in
-------
अहमद हुसैन
True story