शीतला माता का प्रसिद्ध मेला 13 मार्च से शुरू होगा
नईम चौधरी
मीरापुर। शीतला माता का प्रसिद्ध मेला 13 मार्च से शुरू होगा। मन्दिर परिसर के आसपास दुकानदारो ने अपनी दुकाने लगानी शुरू कर दी हैं।
श्री शीतला माता मन्दिर समिति के मन्त्री अनिरूद्ध शारदा ने बताया कि शीतला माता बबरे वाली का मेला 13 मार्च को शुरू होगा। 14 मार्च को प्रातः 8ः30 बजे पडाव चौक से माता का झंडा मन्दिर परिसर के लिये प्रस्थान करेगा। 15 मार्च, 16 मार्च व 17 मार्च (सप्तमी, अष्टमी नवमी) को माता का दर्शन व प्रसाद चढाया जायेगा। इन्ही दिनो में माता की भव्य आरती रात्रि आठ बजे होगी। 18 मार्च को मन्दिर परिसर में दोपहर 12 बजे से ब्रहमभोज के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। 19 मार्च ब्रहस्पतिवार एकादशी को मेले का विधि विधान से समापन कर दिया जायेगा। लगभग 5725 वर्ष पूर्व महाभारत काल में अर्जुन के पुत्र बबरू वाहन ने इस भुमि पर तपस्या की थी। उन्हे इस स्थान पर भी शीतला देवी के साक्षात दर्शन हुए थे तभी से आज तक इस शक्ति पीठ की शीतला माता के रूप में पूजा अर्चना हो रही है। बबरू वाहन के नाम पर ही इस मन्दिर का नाम बबरे वाली माता के नाम से प्रसिद्ध है। धार्मिक मान्यता के अनुसार चेत्र मास में बासी भोजन खाने की मनाई हो जाती है इसी कारण शीतला माता की पूजा बासी भोजन से की जाती है। चैत्र माह की अष्टमी से बासी भोजन खाने पर पूर्ण रूप से पाबन्दी मानी जाती है इसलिये इस पर्व का नाम बसोडा भी है।