शेरपुर गांव के गली मोहल्लों में दवाई का छिड़काव  कराया हाशिम ठाकुर ने...


मुज़फ्फरनगर
(इरशाद राणा)
सदर ब्लॉक के गाँव शेरपुर में कोरोना को लेकर ग्राम प्रधान हाशिम ठाकुर के निरन्तर में विशेष सतर्कता बरती जा रही हैlजिस को लेकर सुबह से ही  शरू हुआ गली मोहल्लों में दवाई का छिड़काव  जारी है। कोरोना महामारी और मच्छरों से निजात दिलाने को कीटनाशक_दवाई और फॉगिंग कराई जा रही है जिसमे प्रधान को सभी ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है तथा उन्होने सभी को धन्यवाद भी दिया  साथियों का जो सुबह से ही मेरे साथ में लगकर मदद करे है और लोगों को इस खतरनाक बीमारी के बारेे में जागरूक भी कर रहे है, और  लोगों से अनावश्यक घर से बाहर ना जाने की अपील भी गई ।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच