सोशल मीडिया के ग्रुप से किया गया राशन वितरण
नईम चौधरी
मीरापुर में लॉकडाउन के चलते लोगों के राशन की समस्या को देखते हुए आगे आए लोग सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर दवाइयां व राशन घर घर जाकर वितरित किया।
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते पूरे देश में हुए लॉकडाउन के कारण जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है मीरापुर में भी सब्जी व राशन की किल्लत देखने को मिल रही है मुजफ्फरनगर प्रशासन के निर्देश के बाद भी थोक विक्रेता फुटकर विक्रेताओं को राशन का सामान नहीं दे रहे हैं। लॉकडाउन के चलते रिक्शा चालक और दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वालों के सामने एक समस्या खड़ी हो गई है जिसको लेकर मीरापुर वासियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रुप बनाया और लोगों की मदद के लिए आगे आकर राशन का सामान व दूध घर-घर में जाकर वितरित कर रहे हैं।