थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करना ही पुलिस का काम: उपेंद्र मलिक


अहमद हुसैन


होली के मद्देनजर आज थाना क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवों तथा नगर में सरधना पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया .जिसमें फैंटम बाइक, पुलिस जीप, मोटरसाइकिल  द्वारा फ्लैग मार्च किया गया जिसका मकसद होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराना है यह  मार्च नगर के खिरवा, तेहरकि,  अहमदाबाद, मेहर मती महादेव नवाबगढ़ी अलीपुर, झिटकरी ,कुशावली ,भम्भोरी आदि से होते हुए नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरा तथा शांति का संदेश दिया। अवसर पर थाना प्रभारी उपेंद्र मलिक ने बताया आज थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया है जिसका उद्देश्य थाना क्षेत्र में होली के त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराना है तथा अपराधिक तत्वों को यह संदेश देना है वह किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल ना हो किसी भी गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच