ठीक 5 बजते ही गेट पर आये लोगो ने ताली,थाली,ढोल आदि को बजाकर किया प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन


नईम चौधरी
मीरापुर। कोरोना के खिलाफ जंग में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष पं. दीपक कृष्णात्रेय, मीरापुर प्रभारी अंकुर पहलवान,सुनील शर्मा,शुभम चौधरी,वेदु गिरी,आर्यन चौधरी,सर्वेश आदि भी रहे शामिल।


       धीरे धीरे भयंकर रूप लेते जा रहे कोरोना वायरस को शिकस्त देने के लिये मीरापुर के लोगो ने शानदार जज्बे का प्रदर्शन किया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन के अनुसार  ठीक  5 बजते ही लोग अपने अपने घरों के दरवाजों पर आ गये और शंख ताली ,थाली, ढोल,तसले,घण्टी आदि बजाकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन किया।मीरापुर में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष पं. दीपक कृष्णात्रेय, मीरापुर प्रभारी अंकुर पहलवान,सुनील शर्मा,शुभम चौधरी,वेदु गिरी,आर्यन चौधरी आदि ने भी कोरोना के खिलाफ जंग में अपना समर्थन दिया।
         प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर लगा जनता कर्फ्यू मीरापुर में पूर्णतः सफल रहा।पूरे दिन सारा बाजार लॉक डाउन रहा और सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहे।जैसे ही शाम के 5 बजे,वैसे ही लोगो ने अपने घरों के दरवाजों पर आकर शंख,ताली,थाली,ढोल,घंटी आदि बजाने शुरू कर दिये।प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर जनता ने अपना पूर्ण समर्थन देकर उन्हें आश्वस्त किया कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच