विदेश से आए लोगों से करें अच्छा व्यवहार : सीएमओ
० सीएमओ ने स्वास्थ्य केन्द्रों व नर्सिंग होम संचालकों को पत्र लिखकर दी हिदायत
० मेरठ मंडल में 1408 लोग कड़ी निगरानी में
मेरठ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. राजकुमार ने जिले के सभी 56 स्वास्थ्य केन्द्रों, सभी अस्पतालों व नर्सिंग होम के संचालकों को हिदायत दी है कि वह विदेश से आने वाले नागरिकों के साथ मर्यादा में रहकर व्यवहार करें।
सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये मामूली एहतियात बरतने की जरूरत है। किसी से मिलते समय सोशल डिस्टेंस एक मीटर की दूरी बना कर रखें। खांसते छींकते वक्त अतिरिक्त सावधानी बरतें। उन्होंने बताया मौसम में बदलाव के चलते इन दिनों संक्रमित रोग तेजी से फैलते हैं। हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम अपने हाथों को नाक व मुंह से दूर रखें और हर घंटे साबुन से हाथ धोते रहें। विदेश यात्रा करके लौट रहे लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते संदिग्ध श्रेणी में माना जा रहा है। ऐसे लोगों के साथ लोग असामाजिक व अमर्यादित रवैया न अपनाएं। ऐसे में हो सके तो उसने दूरी रखते हुए उनकी मदद करें। बीमार होने पर स्वास्थ्य विभाग व नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सूचित करें। उन्होंने बताया लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में कोरोना जांच की अनुमति शासन से मिल गयी है। अब मेडिकल में बनी माइक्रोबॉयलोजी लैब में संक्रमित व्यक्ति की जांच की जा सकेगी। इसके लिये दिल्ली की रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना होगा। कोरोना वायरस के लिये स्वास्थ्य विभाग ने 38 रैपिड रेस्पांस टीम गठित की हैं। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग ने कंट्रोल रूम बनाया है। 0121-2662244 नम्बर पर फोन कर कोरोना से संबधित सूचना दी जा सकती है। उन्होंने बताया गत 11 मार्च से लेकर अब तक 1408 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इसमें गौतमबुद्घ नगर के 1065 गाजियाबाद के 222, मेरठ के 47 , बुलंदशहर के 31 हापुड़ के 32 व बागपत के 11 लोग हैं। सभी की रिपोर्ट प्रति दिन शासन को भेजी जा रही है।