व्यापारियों की मेहनत लाई, रंग टूटी सड़क पर निर्माण कार्य शुरू


अहमद हुसैन


नगर के अशोक स्तंभ पर जर्जर हालत में पड़ी सड़क को बनवाने की मांग आखिरकार पूरी हो गई सड़क पर निर्माण कार्य शुरू होते ही क्षेत्रीय लोगों में खुशी का माहौल देखा गया नगर का व्यस्ततम बाजार होने के कारण तेजी से काम चला कर सप्ताह भर के अंदर ही सड़क को पूरा कर लिया जाएगा बताते चलें के नगर के अशोक स्तंभ बाजार की सड़क काफी समय से जर्जर हालत में थी जिसको बनवाने के लिए नगर के  लोग बार-बार नगर पालिका प्रशासन से मांग कर रहे थे आम लोगों के साथ-साथ सबसे बड़ी परेशानी व्यापारियों को थी सड़क टूटी होने के कारण ग्राहक भी दुकानों तक नहीं पहुंच रहा था और मामूली बारिश में ही समस्त क्षेत्र में भरने वाला पानी लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या बना हुआ था नगर के व्यापारियों ने कई बार सड़क बनवाने की मांग को लेकर  अधिकारियों को आंदोलन की चेतावनी भी दी थी जिस पर पालिका प्रशासन सड़क बनवाने को बार-बार आश्वासन दे रहा था पिछले सप्ताह पश्चिम उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल शाखा सरधना के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने मंडल  अधिकारियों संग पूर्व चेयरमैन निजाम अंसारी का अशोक स्तंभ पर ही घेराव भी किया था तथा सड़क ना बनवाए जाने पर धरना एवं हड़ताल की चेतावनी भी दे डाली थी जिस पर चेयरपर्सन पति एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष निजाम अंसारी ने 1 सप्ताह के अंदर सड़क बनवाने का भरोसा व्यापारियों को दिया था उसी आश्वासन के तहत आज सड़क निर्माण  शुरू हो गया तो व्यापारियों में खुशी की लहर देखी गई कार्य स्थल पर पहुंचे चेयरपर्सन पुत्र शावेज अंसारी ने खड़े होकर अपनी देख-रेख काम शुरू कराया व्यापार मंडल के साजिद मालिक,जियाउर्रहमान मनमोहन त्यागी इरफान जावेद सिद्दीकी ने इसे व्यापारियों की जीत बताया तथा पालिका प्रशासन को धन्यवाद दिया। कार्य निरीक्षण को पहुंची नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण ने कहां कि नगर क्षेत्र में जितने भी विकास   कार्य अधूरे पड़े हैं या होने हैं उन सब पर शीघ्र काम शुरू करया जाएगा तथा नगर को बेहतर बनाने में नगर पालिका कोई कसर नहीं छोड़ेगी। बोर्ड मीटिंग में जो करोड़ों रुपए के प्रस्ताव पास हुए हैं उन पर जल्दी ही कार्य के टेंडर लिए जाएंगे और समय के अंदर ही कार्य संपन्न कराए जाएंगे।
-------
अहमद हुसैन
True स्टोरी


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच