आईटी पार्क चौकी प्रभारी ने सैकड़ों को बांटी खाद्य सामग्री, लॉक डाउन में हर रोज अपने फर्ज को निभा रही है पुलिस, डोर टू डोर जाकर चौकी प्रभारी कर रहे हैं खाद्य सामग्री वितरित
इमरान चौधरी
देहरादून।कोरोना महामारी के बीच दून में जारी लॉक डाउन के दौरान आम जनता के सामने आने वाली खाद्य सामग्री की दिक्कतों को दूर करने मे सोमवार को आईटी पार्क चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर सैकड़ों लोगों को खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराएं। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के रखने के बारे में भी जानकारी दी।खाद्य सामग्री को लेकर लोगों के सामने आने वाली दिक्कतों दूर करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने जनपद पुलिस को आदेशित किया था कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लोगों की भरपूर मदद करें। एसएसपी के आदेशों के चलते लोगों को राजपुर पुलिस खाद्य सामग्री उपलब्ध करने के लिए डोर टू डोर जाकर खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रही है। दून में वैसे तो सभी थाना प्रभारी अपनी अपनी टीमों के साथ क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए जुटे हैं। लेकिन राजपुर पुलिस इस मामले में सबसे आगे नजर आ रही है। आईटी पार्क चौकी प्रभारी ताजवर सिंह नेगी अपनी टीम के साथ मिलकर लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने में जुटे हैं। सोमवार की शाम आईटी पार्क पुलिस टीम ने सैकड़ों लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई। बताया गया है कि लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने में पुलिस कुछ अन्य दाताओं के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दे रही है । एसपी सिटी श्वेता चौबे का कहना है कि लोक डाउन के दौरान पीड़ित लोगों को पुलिस भरपूर सहयोग कर रही है। राजपूत होना सही जनपद के सभी थाना प्रभारी खाद्य सामग्री को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को वितरित करने में जुटे हैं।