आकाशीय बिजली का टूटा कहर,दो की मौत -माता पिता झुलसे

 


 



 


 


Muzaffarnagar में शुक्रवार  देर रात आये तेज़ हवा व बारिश के तूफान ने कहर बरपा कर दिया शुकतीर्थ गंगा खादर में स्थित झोंपड़ी पर आकाशीय बिजली गिर गयी जिससे मज़दूर का परिवार झुलस गया घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सरकारी अस्पताल लाया गया जहां दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया व माता पिता को जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया ।


मुज़फ्फरनगर के गंगा खादर क्षेत्र में शाहलून का परिवार झोंपड़ी डालकर फसल की रखवाली कर रहा था कि तेज़ बारिश के बीच झोंपड़ी पर तेज़ धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिर गयी जिससे झोंपड़ी में आग लग गयी जिसमे 45 वर्षीय शाहलून उसकी पत्नी 40 वर्षीय साजिदा व 13 वर्षीय नाज़िम 11 वर्षीय जीशान झुलस गये सूचना पर पहुँची एम्बुलेंस द्वारा घायलों को मोरना के प्रार्थमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहाँ से उन्हें ज़िला चिकित्सालय रैफर किया गया जहाँ चिकित्सकों ने नाज़िम व जीशान को मृत घोषित कर दिया अस्पताल पहुँचे क्षेत्राधिकारी भोपा राम मोहन शर्मा ने घटना की जानकारी की है ।


------------------------------------------------काज़ी अमज़द अली की रिपोर्ट


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच