बीबीनगर के निसुर्खा में मिला कोरोना पॉजिटिव

 
बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): जनपद में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। जिसमे एक 12 वर्षीय बालिका के कोरोना पॉजिटिव मिलने से एक कड़ी और जुड़ गई है। 
      जनपद के बीबीनगर क्षेत्र के गाँव निसुर्खा में 12 वर्षीय किशोरी के कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन सख्ते में आ गया है। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने गांव में डेरा डाल दिया। अधिकारी अब इस बात की तफ्तीश करने में लगे है कि बच्ची में कोरोना का संक्रमण कैसे आया? उसके कांटेक्ट में कौन कौन आया और घर में रहते हुए ये कैसे संभव हुआ? बच्ची के परिवार सहित उनके संपर्क में आए सभी 37 लोगों को कवारेंटाइन कर लिया गया है। कोरोना संक्रमित 12 वर्षीय बच्ची को कोविड 19 अस्पताल चिट्टा भेज दिया गया है। जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच