बुगरासी में कोरोना वायरस संक्रमित मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया

स्याना/बुलंदशहर (शब्बीर अहमद): क़स्बा बुगरासी में कोरोना वायरस संक्रमित मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुचना मिलने पर डॉक्टर्स की टीम मौके पर पहुँची और प्राथमिक जांच के बाद खुर्जा रेफर कर दिया गया है जहाँ उन्हें क्वारनटाइन किया गया है। कस्बा बुगरासी के मोहल्ला कंकरवाला में 9 लोगों को एहतियात के तौर पर खुर्जा रेफर किया गया है और  मोहल्ले को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा इन लोगों के ब्लड सैंपल जाँच के लिए भेज दिए गए हैं। इस मौके पर एसडीएम सुभाष सिंह, सीओ मनीष कुमार यादव ने कस्बे के हालातों को देखते हुए कस्बे की सीमाओं को सील करने के निर्देश दिए। चैयरमैन आरिफ मोहम्मद खान ने बताया कि कस्बे में आवश्यक खाद्य वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए वॉलंटियर्स को लगाया गया है और कस्बे के सभी मोहल्लों को सैनिटाइज़ किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच