चिकित्सक के पद पर फार्मेसिस्ट की नियुक्ति में झोल:डॉ. राणा

Imran choudhry
आयुष मंत्री को पत्र लिखकर रजिस्ट्रार के पद पर की गई फार्मेसिस्ट की नियुक्ति को रद करने की हुई मांग
देहरादून। भारतीय चिकित्सा परिषद गढ़वाल क्षेत्र उत्तराखंड के निर्वाचित सदस्य ने प्रदेश के आयुष मंत्री को पत्र लिखकर कहा कि भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड में रजिस्टार के पद पर की गई नियुक्ति में बड़ा खेल किया गया है। जहां आयुर्वेदिक चिकित्सक की तैनाती होनी थी।वहां फार्मेसिस्ट की तैनाती कर दी गई है। जिसको लेकर चिकित्सकों में भारी रोष उत्पन्न है।
भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के सदस्य डॉ महेंद्र राणा ने उत्तराखंड के आयुष मंत्री को लिखे गए पत्र में कहा कि भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड में रजिस्ट्रार के पद पर फार्मेसिस्ट रणवीर सिंह की कार्यवाहक के रूप में नियुक्ति की गई है। डॉ महेंद्र राणा ने आयुष मंत्री के नाम दिए गए पत्र में बताया कि रजिस्ट्रार एक महत्वपूर्ण पद है। रजिस्ट्रार जहां गैर वित्तीय योजनाओं को लागू करता है। वही चिकित्सकों की नियुक्ति एवं रजिस्ट्रेशन भी उन्हीं के के आदेशों के चलते होता है। उन्होंने कहा कि फार्मेसिस्ट की चिकित्सा परिषद के सभी चिकित्सक सराहना करता है। और सभी फार्मेसिस्ट का कार्य भी महत्वपूर्ण होता है। शासन द्वारा इस पद पर कि गई फार्मेसिस्ट की नियुक्ति से चिकित्सा परिषद के चिकित्सको में रोष है।उन्होंने आयुष मंत्री से पत्र के द्वारा मांग की है कि रजिस्ट्रार के पद पर किसी योग्य चिकित्सक की नियुक्ति कर फार्मेसिस्ट को तत्काल प्रभाव से इस पद से हटाया जाए। जिससे प्रदेश के चिकित्सकों की गरिमा बनी रहे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच