दिन दहाड़े घेर के ताले तोड़ बुलेट मोटरसाइकिल चोरी


तितावी थाना क्षेत्र के गांव साल्हा खेड़ी से दिन दहाड़े घेर के ताले तोड़कर अज्ञात चोर के द्वारा घेर में खड़ी बुलेट मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है।
बताते चले कि सतेंद्र सिंह पुत्र अनूप सिंह का गांव के बाहरी छोर पर घेर है। बुधवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सतेंद्र सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार  अपने घेर के दरवाजों पर ताले लगाकर घेर से करीब सौ मीटर की दूरी पर घर खाना खाने के लिए गया था ।खाना खाने के पश्चात घेर में आकर देखा तो चोर ने कमरे का ताले तोड़कर बुलेट मोटरसाइकिल को घेर की पिछले दरवाजे से निकाल कर चोरी कर ले गया है।पीड़ित द्वारा डायल 112 को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची।पीड़ित की मोटर साइकिल का रजिस्ट्रेशन न0 UP12 AR 5242 है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच