दून की यातायात पुलिस से लोगों की बंधी आस
लॉक डाउन के दौरान डोर टू डोर गरीब लोगों के घरों में जाकर यातायात पुलिस ने कराई खाद्य सामग्री उपलब्ध
देहरादून।{ imran choudhry}लॉक डाउन के बीच गरीब लोगों की मदद के लिए दोन की यातायात पुलिस ने पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में मलिन बस्तियों में जाकर गरीब एवं जरूरतमंदों के परिवार को खाद्य सामग्री व दर्जनों घरेलू गैस सेलेण्डर निशुल्क वितरित किये।
कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी के चलते हुए लॉक डाउन में गरीब लोगों के खानपान को लेकर जहां पुलिस प्रशासन बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। वहीं दून कि ट्रैफिक पुलिस भी इस काल की घड़ी में लोगों की मदद करने में अपना सहयोग प्रदान कर रही है।
पुलिस अधीक्षक यातायात प्रकाश चंद ने
लॉक डाउन के दौरान गरीब एवं असहाय लोगों तक भोजन सामग्री उपलब्ध कराए जाने की इस मुहिम में पिछले तीन सप्ताह से यातायात टीम के साथ गरीब जरुरतमंदों को भोजन सामग्री पहुंचाने का कार्य कर रहे है। शनिवार यातायात पुलिस एवं सीपीयू के जवानों ने मिलकर बसंत विहार स्थित मलिक चौक मलिन बस्ती, कौलागढ़ चरखी गेट, बाजावाला, नंदा फार्म हाउस, जोल चौकी,संतला देवी हल्दुवाला, आमवाला में 146 राशन किट जिसमे पांच किलो आटा, पांच किलो चावल, तीन किलो आलू ,एक किलो प्याज,एक किलो चीनी, चायपत्ती, मसाले- हल्दी मिर्च धनिया, तेल, व नहाने का साबुन आदि व धौलास में 25 घरेलू गैस सिलेंडरों का निशुल्क वितरण किया गया तथा लोगों को मास्क भी वितरित किये।पुलिस अधीक्षक यातायात के अनुसार अभी तक 500 राशन के पैकेट तथा 35 घरेलू गैस सेलेण्डर लोगों को यातायात पुलिस की ओर से उपलब्ध करा चुके व गरीबों की हर संभव मदद किये जाने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। लॉक डाउन के बीच लोगों की मदद के लिए यातायात पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद अपनी टीम के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।