ड्यूटी न करने पर कनिष्ठ सहायक सस्पेंड

 


बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): जनपद में कोरोना वायरस के लिए बनाये गए कण्ट्रोल रूम में तैनात एक कनिष्ठ सहायक को सस्पेंड कर दिया गया है। कनिष्ठ सहायक पर ड्यूटी न करने का आरोप है जिसके चलते उक्त कनिष्ठ सहायक को जिलाधिकारी के आदेश पर सस्पेंड कर दिया गया। 
       जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में कोविड 19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहाँ विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्ट के हिसाब से लगायी गयी है। कनिष्ठ सहायक योगेश शर्मा की ड्यूटी भी कंट्रोल रूम में लगाई गई थी लेकिन उक्त कनिष्ठ सहायक द्वारा ड्यूटी नही की गयी। जिसे विभागीय आदेशों का उल्लंघन मानते हुए कनिष्ठ सहायक योगेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया तथा मामले में आगे की जाँच के लिए एक खंड शिक्षा अधिकारी को नामित किया गया है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच