एसपी देहात ने मीरापुर पुलिस को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए
नईम चौधरी
मीरापुर। एसपी देहात ने पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने की हिदायत दी।एसपी देहात ने लॉक डाउन का उलंघन करने वालों पर तुरन्त मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
रविवार को एसपी देहात नेपाल सिंह व सीओ जानसठ शकील अहमद ने मीरापुर थाने में समस्त पुलिसकर्मियों की बैठक ली।बैठक में एसपी देहात नेपाल सिंह ने पुलिसकर्मियों को उनकी जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया।इसके बाद एसपी देहात नेपाल सिंह ने मीरापुर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से लॉक डाउन की स्तिथि के बारे में वार्ता करते हुए कहा कि लॉक डाउन को पूरी सख्ती के साथ लागू कराएं।लॉक डाउन का उलंघन करने वालों के प्रति बिल्कुल भी दया न दिखाए।ऐसे लोगों के विरुद्ध तुरन्त मुकदमे दर्ज करें।उन्होंने पुलिसकर्मियों को खाद्य प्रदार्थो की कालाबाजारी करने वालों पर भी कार्यवाही करने को कहा।