गरीबों में राशन वितरण किया

स्याना /बुलन्दशहर ( एडवोकेट इमरान खान): कस्बा स्याना में बीजेपी नेता दुष्यंत त्यागी उर्फ टोनी मेंबर व पूर्व जिला प्रतिनिधि सुनील त्यागी ने गणपति मैरिज होम के पीछे गरीबों में राशन वितरण किया। इस मौके पर बीजेपी नेता दुष्यंत त्यागी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी लोगों को अपने आस पास के गरीब लोग का ध्यान रखना होगा ताकि गरीब बीमारी से तो बच जाए और भूख से न मर जाए। पूर्व जिला प्रतिनिधि सुनील त्यागी ने कहा कि हम प्रयासरत हैं कि हमारे कस्बे में कोई भी गरीब मजदूर राशन के कारण भूखा न रहे। हम इसके लिए मोहल्लों के जिम्मेदार लोगों से जानकारी कर मदद पहुंचा रहे हैं। इस मौके पर युवा बीजेपी नेता हिमांशु त्यागी, एडवोकेट गौरव चौधरी आदि साथ में रहे।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच