घर मे ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे टिकैत, शुभचिंतक पूछ रहे हालचाल

सिसौली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत के कवरटाइन होने की खबर से किसान समाज और अन्य बुद्धिजीवी वर्ग में आज चर्चा का विषय रहा।
जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी   देवराज पवार ने चौधरी नरेश टिकैत से फोन पर वार्ता की और उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की ।श्री देवराज पवार ने कहा कि चौधरी नरेश टिकैत जाट बिरादरी और किसान बिरादरी का गौरव है, हम श्री प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि वह किसी बीमारी से ग्रस्त न है और स्वस्थ्य रहे ।
समाजसेवी राजीव बालियान व विनोद बालियान  ने कहा की चौधरी नरेश टिकैत हमारी खाप के मुखिया हैं उनके कवारटाईन होने की खबर न्यूज चैनल पर सुनकर दिल मैं हलचल है ।श्री भगवान से प्रार्थना है की हमारे मुखिया चौधरी टिकैत जांच आदि में स्वस्थ पाएं जाए ।
भाकियू मुखिया चौधरी नरेश टिकैत के परम मित्र  कमल मित्तल ने चौधरी नरेश टिकैत को कवरटाइन होने की सलाह देते हुए कहा कि समाज को आप की अति आवश्यकता है इसलिए 15 दिन सावधानी के साथ एकांतवास में बिताएं।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच