ग्राम पंचायत कैथोड़ा के प्रधानपति ने अनूठी पहल करते हुए पूरे गांव को खुद सेनेटाइज किया।

नईम चौधरी
मीरापुर। कोरोना से बचाव के लिए मीरापुर की ग्राम पंचायत कैथोड़ा के प्रधानपति ने अनूठी पहल करते हुए पूरे गांव को खुद सेनेटाइज किया।
प्रधानपति ने लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील भी की।
केथोंडा स्टेट बैक के पीछ  नई बस्ती से सेनेटाईजर स्प्रे का कार्य शुरु किया गया इसके बाद ग्राम पंचायत है भूम्मा रोड,से  मुकल्लमपुरा  होगा ,दायमपुर मे  हो चुका है फिर हनुमान  पुरी मे ,पसारठा, सोमवा मोहल्ले,मे होते हुए कैथोडे    के सभी मोहल्लो मे होगावही सेनेटाइजर का  छिड़काव करते ग्राम कैथोड़ा के प्रधानपति हाजी महबूब ने मंगलवार को कोरोना से बचाव के लिए एक अनूठी शुरुआत की प्रधानपति ने अपने पूरे गांव को सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर खुद सेनेटाइज करने का निर्णय लिया।मंगलवार को हाजी महबूब ने इसकी शुरुआत अपने गांव की नई बस्ती से की यहाँ प्रधानपति हाजी महबूब ने खुद पूरी बस्ती को सेनेटाइज किया।इस दौरान प्रधानपति ने लोगों से पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन करने की अपील भी की।गाँव के गणमान्य लोगों ने अपने अपने मोहल्ले में उनका स्प्रे कराने में उनका साथ दिया। मो साबिर , प दीपक, मो ताहिर, परवेज, मो जाबिर, अंकुर पहलवान, डॉ सरताज, आबिद रिजवी,सुशील  वशिष्ठ, हाजी कमरु, हाजी लाईक, आदि रहे.


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच