ग्राम प्रधान शहज़ाद ने दधेडू को कराया सेनेटाइज
चरथावल के ग्राम दधेडू में कोरोना को हराने के लिए ग्राम प्रधान शहजाद ने पूरे गांव को कराया सैनेटाइज। गांव दधेडू कला में गांव के प्रधान शहजाद ने पूरे गांव को कराया सैनेटाइज ।लगभग चार मशीनों से किया गया पूरा गांव सेनेटाइज। गाँव की जामा मस्जिद मैं भी हुआ सेनेटाइज ।सेनेटाइज होने से ग्रामवासियों के चेहरे खिले प्रधान को बोला शुक्रिया।