ग्रामीणों ने राशन डीलर पर कम राशन देने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी से शिकायत की

नईम चौधरी
मीरापुर। ग्राम मुकल्लमपुरा में ग्रामीणों ने राशन डीलर पर कम राशन देने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी से शिकायत की है।
लॉकडाउन के चलते लोगों को राशन की किल्लत हो रही है। राशन की दुकान पर राशन लेने लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं। उधर क्षेत्र के ग्राम मुकलमपुरा में ग्रामीणों ने राशन डीलर पर प्रदेश सरकार द्वारा आदेश के बाद अंतोदय कार्ड धारक, पात्र गृहस्थी कार्ड धारको , मनरेगा जॉब कार्ड धारक, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक, लोगों को एक महीने का निशुल्क राशन ना दिए जाने का आरोप लगाया।  ग्रामीणों का कहना है गृहस्ती राशन कार्ड वालों को भी राशन डीलर द्वारा एक यूनिट कम ही राशन वितरित किया जा रहा है। अन्त्योदय कार्ड धारक व गारन्टी योजना के मजदूर जब फ्री राशन लेने के लिये पहुंचे तो राशन डीलर ने उन्हे फ्री राशन देने से इन्कार कर दिया। इस पर लोग भडक गये व उन्होने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी जानसठ से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच