हॉटस्पॉट क्षेत्रों का डीएम ने किया निरीक्षण
बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी): जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने थाना सिकन्द्राबाद के क्षेत्रान्तर्गत हॉटस्पॉट क्षेत्र मो० छासियावाड़ा, मिर्दवाड़ा का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से सिकन्द्राबाद के हॉटस्पॉट क्षेत्रो का जायजा लिया। दोनों ही अधिकारियों ने लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए जागरूक करते हुए सचेत किया। उन्होंने कहा कि जागरूकता और लॉक डाउन का पालन, सोशल डिस्टेंसिंग ही इस संक्रमण से बचाव है। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहें यदि कोई व्यक्ति लॉक डाउन का उल्लंघन करता या सड़क पर घूमता पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। एसएसपी ने भी ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को खुद को सुरक्षित रखकर ड्यूटी करने का सुझाव दिया। साथ ही हॉटस्पॉट एरिया में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की पूर्ति व अन्य आवश्यकताओं के बारे में भी जानकारी लेकर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने हॉटस्पॉट क्षेत्रों की बैरिकेटिंग कराके लोगों का व वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों स्वास्थ्य परिक्षण कराया। जिला प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट क्षेत्रों में मास्क/सैनिटाइजर वितरित कराये गये तथा इलाके को सील कर लोगों से घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील की।