जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर तीन लोगों को किया होम क्वारंटाइन
अहमद हुसैन
सरधना।रोहटा ब्लॉक क्षेत्र के गांव सलाहपुर मे कुछ दिन पूर्व जमात से आए लोगों में से एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। जिसके चलते पॉजिटिव युवक के सर्म्पक मे आए सलाहपुर व गांव पूठ के 14 लोगों की सैम्पिल लेकर 14 दिनो के लिए पूठ स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था। जिसमे 11 लोगों की रिपोर्ट तो तीन दिन बाद ही निगेटिव आने पर रोहटा पुलिस ने उनके घरो पर नोटिस चस्पा कर उनको 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर घर छोड दिया था। वहीं सलाहपुर के बचे तीन अन्य लोगों की रिपोर्ट भी बुधवार को निगेटिव आने पर उन्हें भी पुलिस ने घरो पर नोटिस चस्पा कर 14 दिनो के लिए होम क्वारंटाइन करा दिया। प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह ने उनके परिवार वालो को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अब इन लोगों को 14 दिनों तक घर से बाहर नही निकलने देना है। नही तो आप लोगो पर भी कडी कार्यावाही की जाएगी।
------
अहमद हुसैन
True story